आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में जन्में मेगास्टार चिरंजीवी का असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है.
चिरंजीवी को घर-घर में पहचान फिल्म 'मना पूरी पंडावुलू' से मिली. एक्टर ने अपने करियर में कई तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया.
चिरंजीवी को देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान 'पद्मभूषण' से सम्मानित किया गया. उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की उपाधि भी दी गई.
2009 में विधानसभा चुनाव में चिरंजीवी की पार्टी को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई. एक्टर ने 2008 में पार्टी की स्ठापना की थी.
चिरंजीवी को चैरिटी ट्रस्ट के कई आई बैंक और एक ब्लड बैंक हैं. उनके ट्रस्ट को सबसे ज्यादा ब्लड जमा करने के लिए अवार्ड भी दिए गए.