HBD: इम्तियाज अली खान की ये फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा?

By Editorji News Desk
Published on | Jun 16, 2024

अमर सिंह चमकीला

अप्रैल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अमर सिंह चमकीला इम्तियाज अली की सबसे पॉपुलर फिल्म बन गई. ये पिल्म रियल लाइफ पर आधारित हैं.

Image Credit: IMDb

हाईवे

फिल्म हाईवे इम्तयाज अली खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने बेहतरीन एक्टिंग की है.

Image Credit: IMDb

लव आजकल

इसमें लव-स्टोरी को बड़े ही अनोखे अंदाज में फिल्माया गया है. खासतौर पर दो अलग-अलग दशकों की कहानी है. फिल्म के गाने ब्लॉकबस्टर हिट हुए थे.

Image Credit: IMDb

जब वी मेट

इम्तियाज अली की जब वी मेट सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है. इसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर ने कमाल की एक्टिंग की थी.

Image Credit: IMDb

रॉकस्टार

इम्तियाज अली की फिल्म न सिर्फ म्यूजिक, लव स्टोरी बल्कि यंग जेनेरेशन के जिंदगी को लेकर कन्फयूजन का भी फलसफा देती है.

Image Credit: IMDb

तमाशा

इस फिल्म ने यंग जेनेरेशन के बीच सपने और करियर के बीच कन्फ्यूजन को दूर करने में मदद की थी. साथ ही ये वेद और तारा अनोखी लव-स्टोरी भी है.

Image Credit: IMDb

सोचा ना था

इस फिल्म से इम्तियाज ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिल्म में आयशा टाकिया और अभय देओल साथ नजर आए थे.

Image Credit: IMDb