अप्रैल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अमर सिंह चमकीला इम्तियाज अली की सबसे पॉपुलर फिल्म बन गई. ये पिल्म रियल लाइफ पर आधारित हैं.
फिल्म हाईवे इम्तयाज अली खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने बेहतरीन एक्टिंग की है.
इसमें लव-स्टोरी को बड़े ही अनोखे अंदाज में फिल्माया गया है. खासतौर पर दो अलग-अलग दशकों की कहानी है. फिल्म के गाने ब्लॉकबस्टर हिट हुए थे.
इम्तियाज अली की जब वी मेट सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है. इसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर ने कमाल की एक्टिंग की थी.
इम्तियाज अली की फिल्म न सिर्फ म्यूजिक, लव स्टोरी बल्कि यंग जेनेरेशन के जिंदगी को लेकर कन्फयूजन का भी फलसफा देती है.
इस फिल्म ने यंग जेनेरेशन के बीच सपने और करियर के बीच कन्फ्यूजन को दूर करने में मदद की थी. साथ ही ये वेद और तारा अनोखी लव-स्टोरी भी है.
इस फिल्म से इम्तियाज ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिल्म में आयशा टाकिया और अभय देओल साथ नजर आए थे.