Horror Films: दिमाग हिला देगी साउथ की ये 5 भुतहा फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Jun 11, 2024

माया (Maya)

माया तमिल की चर्चित हॉरर फिल्म है. मूवी में नयनतारा और आरी अर्जुन ने लीड रोल निभाया है. ये आत्माओं की कहानी है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

पिसासु (Pisasu)

फिल्म में एक्सीडेंट के बाद लड़की की जान चली जाती है और बाद में उसकी आत्मा सिद्धार्थ को परेशान करने लगती है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

अवल (Aval)

ये एक ऐसी भुतहा फिल्म है, जिसे आप हनुमान चालीसा पास रखकर ही देखें, क्योंकि इसमें दिल दहलाने वाले सीन्स हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कंचना (Kanchana)

फिल्म की कहानी एक डरपोक शख्स के बारे में हैं, जिसके शरीर पर तीन आत्माएं कब्जा कर लेती हैं. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

अथिरान (Athiran)

फिल्म की कहानी नित्या नाम की एक लड़की पर बुनी गई है, जिसे एक पागल खाने में धीरे- धीरे नित्या के साथ जुड़ी डरावनी घटनाएं सामने आती है. इसे आप डिज्नी प्

मुंज्या (Munjya)

शरवरी वाघ की मुंज्या काफी डरावनी फिल्म है, जो 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसकी कहानी काफी भयानक बताई जा रही है.

चंद्रमुखी (Chandramukhi)

थलाइवा रजनीकांत की 'चंद्रमुखी' की कहानी पुनर्जन्म से जुड़ी है. ये हॉरर मूवी यूट्यूब पर देखी जा सकती है.