Horror Films: बॉलीवुड की वो डरावनी फ़िल्में, जिसे देख छूट जाएंगे पसीने

By Editorji News Desk
Published on | Jun 12, 2024

भूत

उर्मिला मंडोटकर और अजय देवगन स्टारर फिल्म भूत एक बेहतरीन हॉरर फिल्म है और बाकी फिल्मों से बहुत अलग है.

स्त्री

फिल्म में श्रद्धा कपूर ने 'स्त्री' की भूमिका निभाई है जो एक महिला की आत्मा है जो रात में पुरुषों को परेशान करती है.

रागनी एमएमएस

राजकुमार राव रोमांटिक रात बिताने के लिए एक दूरदराज के घर में जाता है लेकिन यह उनके जीवन की सबसे डरावनी रात बन जाती है.

काल

अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल स्टारर काल सच में एक काल फिल्म है. अगर इसे देकना है तो आप अपने दिल को थामकर रखें.

छोरी

सौरभ गोयल और नुसरत भरुचा की ये डरावनी फिल्म आपको सच में भुतिया अहसास दिलाती है. फिल्म के सीन्स कई बार धड़कने बढ़ा देती है.

बुलबुल

यह नेटफ्लिक्स की मूल फिल्म एक बाल वधू के बारे में है.वह इस डरावनी फिल्म के अंत में एक ट्विस्ट के साथ अपने दर्दनाक बुरे अतीत को छुपा रही है.

वास्तु शास्त्र

सुष्मिता सेन स्टारर वास्तु शास्त्र एक रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म है. अगर आप भुतिया फिल्मों के दीवाने हैं तो इसे जरूर देखें.

राज़

बिपाशा और डिनो ऊटी में छुट्टियां मनाने जाते हैं. बिपाशा पर भूत सवार हो जाता है और उसके अतीत के रहस्य सामने आते हैं. यह फिल्म आपको सच में डरा देगी!

एक थी डायन

इमरान हाशमी एक जादूगर है और वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता है, लेकिन वह भ्रम के चक्र में फंस जाता है जो बहुत ही डरावना और भयानक है!