'बिग बॉस ओटीटी 3' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, तो कंटेस्टेंट 1 महीने के लिए बिग बॉस के नए घर में कैद हो जाएंगे.
रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3, 21 जून को रात 9 बजे जिओ सिनेमा पर देख सकेंगे.
जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर घर की झलक शेयर की है. घर पहले से ज्यादा शानदार और हॉरर होने वाला है.
थीम की बात करें तो इस बार घर को इमेजिनरी क्रिएचर पर बेस्ड है जिसमें ड्रेगन और परियों को दर्शाया गया है.
इस बार के सीजन में भी कई तरह की फील्ड से जैसे न्यूज, इंफ्लुएंसर, टीवी स्टार्स, म्यूजिशियन और स्पोर्ट्स के स्टार्स शामिल हो सकते हैं.
तीसरे सीजन में अरमान मलिक के कृतिका और पायल के साथ आने और साई केतन राव, चंद्रिका गेरा दीक्षित, सना मकबूल, सना सुल्तान समेत कई स्टार्स के नाम है.
सलमान खान को रिप्लेस करते हुए इस बार इस शो को अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. उनके शो के प्रोमो को लोगों ने पसंद किया.
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जादुई शीशा, किचन, बेडरुम और बगीचे का नजारा दिखा, जिसे देख कर लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है.