Bigg Boss OTT 3 के बारे में जानिए डेट-टाइम से लेकर बहुत कुछ

By Editorji News Desk
Published on | Jun 21, 2024

लॉक होंगे 1 महीने के लिए

'बिग बॉस ओटीटी 3' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, तो कंटेस्टेंट 1 महीने के लिए बिग बॉस के नए घर में कैद हो जाएंगे.

Image Credit: Instagram

कब होगा प्रीमियर

रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3, 21 जून को रात 9 बजे जिओ सिनेमा पर देख सकेंगे.

Image Credit: Instagram

घर की पहली झलक

जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर घर की झलक शेयर की है. घर पहले से ज्यादा शानदार और हॉरर होने वाला है.

Image Credit: Instagram

घर की थीम

थीम की बात करें तो इस बार घर को इमेजिनरी क्रिएचर पर बेस्ड है जिसमें ड्रेगन और परियों को दर्शाया गया है.

Image Credit: Instagram

सीजन में कंटेस्टेंट

इस बार के सीजन में भी कई तरह की फील्ड से जैसे न्यूज, इंफ्लुएंसर, टीवी स्टार्स, म्यूजिशियन और स्पोर्ट्स के स्टार्स शामिल हो सकते हैं.

Image Credit: Instagram

किसके नाम के चर्चे

तीसरे सीजन में अरमान मलिक के कृतिका और पायल के साथ आने और साई केतन राव, चंद्रिका गेरा दीक्षित, सना मकबूल, सना सुल्तान समेत कई स्टार्स के नाम है.

Image Credit: Instagram

अनिल करेंगे होस्टिंग

सलमान खान को रिप्लेस करते हुए इस बार इस शो को अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. उनके शो के प्रोमो को लोगों ने पसंद किया.

Image Credit: Instagram

घर में खास चीजें

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जादुई शीशा, किचन, बेडरुम और बगीचे का नजारा दिखा, जिसे देख कर लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है.

Image Credit: Instagram