इन स्टार्स से लेनी चाहिए लव क्लासेस, धर्म की दीवार तोड़ कर हुए साथ

By Editorji News Desk
Published on | Jun 18, 2024

सोनाक्षी-इकबाल

सोनाक्षी और इकबाल ज्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी 23 जून को मुंबई के बास्टियन में होगी.

Image Credit: Instagram

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

रितेश एक महाराष्ट्रियन हिंदू हैं और दूसरी ओर, जेनेलिया एक मंगलोरियन कैथोलिक हैं. दोनों ने 2012 में महाराष्ट्रीयन और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की

Image Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान

उन्हें 1993 में पहली नजर में ही प्यार हो गया था और दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि, इनका भी तलाक हो गया.

Image Credit: Instagram

जीन गुडइनफ और प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा एक पंजाबी परिवार से हैं, जबकि जीन गुडइनफ अमेरिका के ईसाई हैं. 28 फरवरी, 2016 को बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से प्रीति ने शादी की.

Image Credit: Instagram

शिरीष कुंदर और फराह खान

इस कपल को न केवल धार्मिक मतभेदों की बाधा का सामना करना पड़ा, बल्कि उम्र के अंतर का भी सामना करना पड़ा. शिरीष फराह से आठ साल छोटे हैं.

Image Credit: Instagram

उर्मिला मातोंडकर और मीर मोहसिन

90 के दशक की मशहूर हीरोइन रहीं उर्मिला महाराष्ट्रियन हैं और उनके 10 साल छोटे पति मीर एक कश्मीरी मुस्लिम हैं. दोनों ने ने 3 मार्च 2016 को शादी कर ली.

Image Credit: Instagram

मोहसिन खान-रीना रॉय

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन के साथ रीना ने 1983 में शादी कर ली और बाद में बॉम्बे शिफ्ट हो गए. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई.

Image Credit: Instagram

सुनील शेट्टी और माना कादरी

सुनील शेट्टी ने मुस्लिम माना कादरी से शादी की. जबकि सुनील एक हिंदू हैं और साउथ इंडिया से हैं. दोनों ने 1991 में शादी कर ली.

Image Credit: Instagram

सुनील दत्त और नरगिस

सुनील दत्त एक पंजाबी हिंदू थे और नरगिर मुस्लिन. दोनों ने 11 मार्च, 1958 को शादी कर ली.फिर नरगिस ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम बदलकर निर्मला दत्त किया

Image Credit: Instagram