सोनाक्षी और इकबाल ज्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी 23 जून को मुंबई के बास्टियन में होगी.
रितेश एक महाराष्ट्रियन हिंदू हैं और दूसरी ओर, जेनेलिया एक मंगलोरियन कैथोलिक हैं. दोनों ने 2012 में महाराष्ट्रीयन और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की
उन्हें 1993 में पहली नजर में ही प्यार हो गया था और दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि, इनका भी तलाक हो गया.
प्रीति जिंटा एक पंजाबी परिवार से हैं, जबकि जीन गुडइनफ अमेरिका के ईसाई हैं. 28 फरवरी, 2016 को बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से प्रीति ने शादी की.
इस कपल को न केवल धार्मिक मतभेदों की बाधा का सामना करना पड़ा, बल्कि उम्र के अंतर का भी सामना करना पड़ा. शिरीष फराह से आठ साल छोटे हैं.
90 के दशक की मशहूर हीरोइन रहीं उर्मिला महाराष्ट्रियन हैं और उनके 10 साल छोटे पति मीर एक कश्मीरी मुस्लिम हैं. दोनों ने ने 3 मार्च 2016 को शादी कर ली.
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन के साथ रीना ने 1983 में शादी कर ली और बाद में बॉम्बे शिफ्ट हो गए. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई.
सुनील शेट्टी ने मुस्लिम माना कादरी से शादी की. जबकि सुनील एक हिंदू हैं और साउथ इंडिया से हैं. दोनों ने 1991 में शादी कर ली.
सुनील दत्त एक पंजाबी हिंदू थे और नरगिर मुस्लिन. दोनों ने 11 मार्च, 1958 को शादी कर ली.फिर नरगिस ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम बदलकर निर्मला दत्त किया