OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Dec 05, 2023

द आर्चीज (नेटफ्लिक्स)

जोया अख्तर की 'द आर्चीज' 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. फिल्म में अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर और सुहाना खान हैं.

Image Credit: IMDb

क्रिसमस ऐज यूजुअल (नेटफ्लिक्स)

ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 5 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. फिल्म में इडा उर्सिन-होल्म, मैड्स सोगार्ड पेटर्सन, कनन गिल लीड रोल में हैं.

Image Credit: IMDb

धक धक (नेटफ्लिक्स)

महिलाओं पर आधारित फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 8 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Image Credit: IMDb

कड़क सिंह (जी5)

पंकज त्रिपाठी की 'कड़क सिंह' 8 दिसंबर 2023 को जी5 पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी याद्दाश्त खो जाने पर आधारित है.

Image Credit: IMDb

मस्त में रहने का (अमेजन प्राइम वीडियो)

जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की ये फिल्म 8 दिसंबर 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.

Image Credit: IMDb