फिल्म में पवन कल्याण ने एडवोकेट कोनिडेला सत्यदेव का किरदार निभाया था. कोरोना के बाद ये भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी थी.
पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की भीमला नायक ने दुनियाभर में 148.6 करोड़ रुपये की कमाई की. इसे 6.3 IMDb रेटिंग मिली है.
पवन कल्याण ने किशोर कुमार परदासानी की कॉमेडी फिल्म में भगवान कृष्ण के अवतार का किरदार निभाया था. गोपाला गोपाला की IMDb रेटिंग 7.2 है.
पवन कल्याण ने सलमान खान की दबंग (2010) सीक्वल गब्बर सिंह लीड रोल किया था. तेलुगु ब्लॉकबस्टर को IMDB पर 7.1 रेटिंग मिली है.
पवन कल्याण की कुशी ने बॉक्स ऑफिस पर 36.9 करोड़ की कमाई की और उस समय की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉलीवुड फिल्म बन गई थी.
तेलुगु कॉमेडी-ड्रामा अत्तारिन्तिकी दरेदी पवन कल्याण के फ़िल्मी करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई. इसकी IMDb रेटिंग 7.3 है.
गोकुलमलो सीता पवन कल्याण के करियर की एक व्यावसायिक हिट फ़िल्म थी. इस फिल्म को IMDB पर 5.7 रेटिंग मिली है.