Bigg Boss 17 में इस बार के ये बड़े विवाद रहे चर्चा में

Bigg Boss 17 में इस बार के ये बड़े विवाद रहे चर्चा में

By Editorji News Desk
Published on | Jan 28, 2024
अभिषेक का समर्थ को तमाचा

अभिषेक का समर्थ को तमाचा

समर्थ ने एक बार अभिषेक को इस कदर पोक किया कि उन्होंने समर्थ को थप्पड़ मार दिया था, इसके बाद अभिषेक शो से बाहर हो गए थे, लेकिन फिर वापस लाया गया.

Image Credit: Instagram
अंकिता की प्रेग्नेंसी रूमर्स

अंकिता की प्रेग्नेंसी रूमर्स

शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पीरियड्स मिस होने के बाद प्रेग्नेंसी की खबरे थी जब टेस्ट कराया तो वो नेगेटिव आया. लेकिन इस खबर को लेकर बाहर चर्चा हुई

Image Credit: Instagram
अंकिता की सास की नाराजगी

अंकिता की सास की नाराजगी

फैमिली वीक के बाद विक्की की मां ने अंकिता पर नाराजगी जताई और कई निगेटिव बाकते कहीं. जिसके बाद अंकिता की सास ट्रोल भी हो गई थीं.

Image Credit: Instagram
अंकिता-विक्की का तलाक

अंकिता-विक्की का तलाक

शो में अंकिता और विक्की के बीच काफी बार अनबन भी हुई.दोनों के बीच इस कदर झगड़ा हुआ कि हुए कि अंकिता ने अलग होने तक की बात कह दी.

Image Credit: Instagram
आयशा के एंट्री से मुनव्वर परेशान

आयशा के एंट्री से मुनव्वर परेशान

शो के आखिर में पहुंचते हुए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान की घर में एंट्री हो गई और मुनव्वर के होश उड़ गए. आयशा ने घर में आकर मुनव्वर पर कई आरोप लगाए.

Image Credit: Instagram
ईशा का समर्थ को ठुकराना

ईशा का समर्थ को ठुकराना

ईशा की अभिषेक से जब करीबी थी तभी ईशा के ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री हुई.तो ईशा ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड बताने से ही इंकार कर दिया था. बाद में स्वीकार किया.

Image Credit: Instagram