इस बार भी 'अनुपमा' का टीआरपी लिस्ट में जलवा देखने को मिला, रूपाली गांगुली के शो को इस बार 2.3 रेटिंग के साथ पहली रैंक मिली है.
इस बार इस शो ने अपनी शानदार कहानी के दम पर शानदार रेटिंग 2.0 हासिल की है. इस बार शो में जबरदस्त उछाल आया और शो ने दूसरी रैंक पा ली.
'झनक' ने इस बार टीआरपी लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में' को जबरदस्त टक्कर दी है। स्टार प्लस के इस शो को 2.0 रेटिंग मिली है.
भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी में इस हफ्ते चौथे स्थान पर है. शो को इस बार 2.0 रेटिंग मिली है.
स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' को इस बार टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह मिली है. शो को 1.7 रेटिंग हासिल हुई है.
ये शो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस बार टीआरपी में पौराणिक टेलीविजन धारावाहिक को 1.4 रेटिंग मिली है. जिससे ये शो छठे नंबर पर आ गया है.
इस बार टीआरपी लिस्ट में ये शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. 1.4 रेटिंग के साथ ये कॉमेडी शो सातवें स्थान पर है.
कलर्स टीवी का ये शोभी टीआरपी लिस्ट में शामिल हो गया है. भारती सिंह के कॉमेडी शो को इस बार 1.4 रेटिंग मिली है. जिसस ये शो 8वें नंबर पर आ गया.
दीपिका सिंह के इस शो की कहानी दर्शकों खूब पसंद आ रही है. टीआरपी लिस्ट में इस बार सीरियल को 1.3 रेटिंग हासिल हुई है.
इस शो को इस बार टीआरपी में 1.3 रेटिंग मिली है. इस सीरियल के एक्टर शगुन पांडे की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.