रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' आज 2.3 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है.
स्टार प्लस का ये शो इन दिनों अनुपमा को टक्कर देते हुए रेटिंग 2.3 के साथ दूसरे नंबर पर बना हुआ है. लीप के चलते मेकर्स को काफी फायदा हुआ है.
अभिरा और अरमान की जोड़ी ने टीआरपी लिस्ट में उन्हे तीसरे नंबर पर बना हुआ है.
हिबा नवाब स्टारर सीरियल झनक इस बार अच्छी रेटिंग के साथ लिस्ट में चौथे नंबर स्थान पर विराजमान है. झनक और अनिरुद्ध की अधूरी प्रेम कहानी दिखा रहे हैं.
कंवर ढिल्लों शो उड़ने की आशा इस हफ्ते भी लिस्ट में पांचवें नंबर पर बना हुआ है. साएली और सचिन की खट्टी मीठी लव स्टोरी लोगों का खूब मनोरजन कर रहा है.
हाल ही में कलर्स टीवी पर शुरू हुआ शो लाफ्टर शेफ भी इस हफ्ते अन्य शो को पीछा छोड़ते हुए छठे नंबर पर पहुंच गया है.