स्टार प्लस का सबसे फेमस टीवी शो अनुपमा इस लिस्ट में टॉप पर है. इस बार अनुपमा को 2.4 रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते शो की रेटिंग 2.3 थी.
समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल तीसरे नंबर से सीधा दूसरे पर आ गया है. इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है.
भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो को लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह मिली है. शो को 2.1 रेटिंग मिली है.
'झनक' इस बार भी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. अनिरुद्ध और झनक ने शो में रंग जमा रखा है. इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है.
कंवर ढिल्लों स्टारर सीरियल 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते भी जलवा रहा. शो टीआरपी लिस्ट में 5वें नंबर पर है. शो को इस बार 1.8 रेटिंग मिली है.
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की रेटिंग सुधर रही है. ये शो इस हफ्ते छठे नंबर पर आया है और इसकी रेटिंग 1.4 रही है.
कलर्स के सीरियल शिव शक्ति ने भी टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस हफ्ते ये सीरियल 7वीं पोजिशन पर 1.4 रेटिंग के साथ आया है.