Week 24 TRP List: अनुपमा को अब टक्कर देने के लिए ये सीरियल तैयार

By Editorji News Desk
Published on | Jun 21, 2024

अनुपमा

स्टार प्लस का सबसे फेमस टीवी शो अनुपमा इस लिस्ट में टॉप पर है. इस बार अनुपमा को 2.4 रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते शो की रेटिंग 2.3 थी.

Image Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल तीसरे नंबर से सीधा दूसरे पर आ गया है. इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है.

Image Credit: IMDb

​गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो को लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह मिली है. शो को 2.1 रेटिंग मिली है.

Image Credit: IMDb

झनक

'झनक' इस बार भी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. अनिरुद्ध और झनक ने शो में रंग जमा रखा है. इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है.

Image Credit: IMDb

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों स्टारर सीरियल 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते भी जलवा रहा. शो टीआरपी लिस्ट में 5वें नंबर पर है. शो को इस बार 1.8 रेटिंग मिली है.

Image Credit: IMDb

कुंडली भाग्य

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की रेटिंग सुधर रही है. ये शो इस हफ्ते छठे नंबर पर आया है और इसकी रेटिंग 1.4 रही है.

Image Credit: Instagram

शिव शक्ति

कलर्स के सीरियल शिव शक्ति ने भी टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस हफ्ते ये सीरियल 7वीं पोजिशन पर 1.4 रेटिंग के साथ आया है.

Image Credit: Instagram

DOWNLOAD

DOWNLOAD