विजय सेतुपति ने विग्नेश सिवन के साथ अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है.
उन्होंने कहा कि 2015 में फिल्म 'नानुम राउडी थान' की शूटिंग के दौरान फोन पर विग्नेश से अनबन हो गई थी.
विजय ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन, जैसे ही शूटिंग खत्म हुई, मैंने विग्नेश सिवन को बुलाया और उनसे बात की.
विजय ने विग्नेश से कहा, 'क्या तुम मुझे एक्टिंग सिखाने की कोशिश कर रहे हो. लगता है तुम मुझे और मेरे तरीके को समझ ही नहीं पाए हो.'
इंडिया टुडे से बात करते हुए विजय ने बताया लड़ाई के चार दिन बाद नयनतारा ने विजय सेतुपति से बात की थी और पूछा था कि तुम दोनों क्यों लड़े.
इस पर विजय ने नयनतारा से कहा कि जिस तरह वह उन्हें किरदार निभाने के लिए कह रहे थे, वह मुझे समझ नहीं आ रहा था.