जब इस स्टार एक्ट्रेस के पति से भिड़ गए थें विजयसेतुपती

By Editorji News Desk
Published on | Jun 18, 2024

विग्नेश, विजय का झगड़ा

विजय सेतुपति ने विग्नेश सिवन के साथ अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है.

Image Credit: Intagram

फोन पर हुई अनबन

उन्होंने कहा कि 2015 में फिल्म 'नानुम राउडी थान' की शूटिंग के दौरान फोन पर विग्नेश से अनबन हो गई थी.

Image Credit: Intagram

शूटिंग खत्म होते ही बुलाया

विजय ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन, जैसे ही शूटिंग खत्म हुई, मैंने विग्नेश सिवन को बुलाया और उनसे बात की.

Image Credit: Intagram

एक्टिंग सिखाने की कोशिश

विजय ने विग्नेश से कहा, 'क्या तुम मुझे एक्टिंग सिखाने की कोशिश कर रहे हो. लगता है तुम मुझे और मेरे तरीके को समझ ही नहीं पाए हो.'

Image Credit: Intagram

नयनतारा ने उठाया सवाल

इंडिया टुडे से बात करते हुए विजय ने बताया लड़ाई के चार दिन बाद नयनतारा ने विजय सेतुपति से बात की थी और पूछा था कि तुम दोनों क्यों लड़े.

Image Credit: Intagram

मुझे समझ नहीं आ रहा था

इस पर विजय ने नयनतारा से कहा कि जिस तरह वह उन्हें किरदार निभाने के लिए कह रहे थे, वह मुझे समझ नहीं आ रहा था.

Image Credit: Intagram