ये सीरियल हिंदी टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है. इसकी कहानी दिखाती यह शो बंगाली सीरियल 'श्रीमोई' का रीमेक है.
ये भी टीआरपी की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहता है. लव ट्राएंगल को दिखाता यह शो बंगाली सीरियल 'कुसुम डोला' का रीमेक है.
यह शो भी टीआरपी के मामले में किसी से पीछे नहीं है.इसका अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी वाला सीजन बंगाली सीरियल 'इच्चे नोडे' का रीमेक है.
इस सीरियल को लोगों ने खूब प्यार दिया. दर्शकों ने गोपी बहू और राशी बेन के रोल को काफी पसंद भी किया था. ये बंगाली सीरियल 'के आपोन के पोर' का रिमेक है.
ये शो कुछ ही समय तक लोगों के दिलों में जगह बना पाया. ये सीरियल बंगाली सीरियल 'पोटोल कुमार गानवाला' का रिमेक था.
बंगाली सीरियल 'मिठाई' का हिंदी रीमेक 'मिठाई' नाम से ही बनाया गया था. इसको बंगाली ऑडियंस ने खूब प्यार दिया, लेकिन हिंदी ऑडियंस को रास नहीं आया.
'इमली' की स्टार कास्ट ने इस सीरियल से काफी लोकप्रियता हासिल की, खासकर एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने. ये बंगाली सीरियल 'इश्टि कुटुम' का रिमेक था.
ये टीवी सीरियल हिंदी में कम लेकिन बंगाली में खूब चला. ये बंगाली सीरियल 'गोधुली अलाप'का रिमेक हैं.