TV Serials: ये पॉपुलर हिंदी टीवी सीरियल बने हैं बंगाली सीरियल के रिमेक

TV Serials: ये पॉपुलर हिंदी टीवी सीरियल बने हैं बंगाली सीरियल के रिमेक

By Editorji News Desk
Published on | Jun 17, 2024
 अनुपमा

अनुपमा

ये सीरियल हिंदी टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है. इसकी कहानी दिखाती यह शो बंगाली सीरियल 'श्रीमोई' का रीमेक है.

Image Credit: IMDb
गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में

ये भी टीआरपी की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहता है. लव ट्राएंगल को दिखाता यह शो बंगाली सीरियल 'कुसुम डोला' का रीमेक है.

Image Credit: IMDb
ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

यह शो भी टीआरपी के मामले में किसी से पीछे नहीं है.इसका अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी वाला सीजन बंगाली सीरियल 'इच्चे नोडे' का रीमेक है.

Image Credit: IMDb
साथ निभाना साथिया

साथ निभाना साथिया

इस सीरियल को लोगों ने खूब प्यार दिया. दर्शकों ने गोपी बहू और राशी बेन के रोल को काफी पसंद भी किया था. ये बंगाली सीरियल 'के आपोन के पोर' का रिमेक है.

Image Credit: IMDb
कुल्फी कुमार बाजेवाला

कुल्फी कुमार बाजेवाला

ये शो कुछ ही समय तक लोगों के दिलों में जगह बना पाया. ये सीरियल बंगाली सीरियल 'पोटोल कुमार गानवाला' का रिमेक था.

Image Credit: Instagram
मिठाई

मिठाई

बंगाली सीरियल 'मिठाई' का हिंदी रीमेक 'मिठाई' नाम से ही बनाया गया था. इसको बंगाली ऑडियंस ने खूब प्यार दिया, लेकिन हिंदी ऑडियंस को रास नहीं आया.

Image Credit: IMDb
इमली

इमली

'इमली' की स्टार कास्ट ने इस सीरियल से काफी लोकप्रियता हासिल की, खासकर एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने. ये बंगाली सीरियल 'इश्टि कुटुम' का रिमेक था.

Image Credit: Instagram
ना उम्र की सीमा हो

ना उम्र की सीमा हो

ये टीवी सीरियल हिंदी में कम लेकिन बंगाली में खूब चला. ये बंगाली सीरियल 'गोधुली अलाप'का रिमेक हैं.

Image Credit: Instagram