कौन है Sonakshi के होने वाले पति जहीर इकबाल? कैसे सलमान के हैं खास?

By Editorji News Desk
Published on | Jun 23, 2024

सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा दिग्गज बॉलीवुड कलाकार और अब राजनीति में सक्रिय शत्रुघ्न सिन्हा की इकलौती बेटी हैं. एक्ट्रेस ने 2010 में 'दबंग' फिल्म से डेब्यू किया.

Image Credit: Instagram

सोनाक्षी- जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर 23 जून को शादी कर रहे है. दोनों 23 की सुबह कोर्ट मैरिज करने के बाद शाम को रिसेप्शन देंगे.

Image Credit: Instagram

कौन हैं जहीर?

जहीर इकबाल भी मॉडलिंग और एक्टिंग के पेशे में हैं. जहीर इकबाल ने 2019 में 'नोटबुक' से अपने करियर की शुरुआत की.

Image Credit: Instagram

सोनाक्षी के साथ फिल्म

2022 में वह सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ फिल्म 'डबल एक्स एल' में भी नजर आए.

Image Credit: Instagram

सोहेल के साथ काम

साल 2014 में जहीर ने 'जय हो' में सोहेल खान के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

Image Credit: Instagram

जहीर की नेटवर्थ

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर इकबाल विज्ञापन, मॉडलिंग और फिल्मों से करीब एक सो दो करोड़ रुपये कमाते हैं.

Image Credit: Instagram

सलमान से खास दोस्ती

जहीर के पिता और सलमान खान काफी करीबी दोस्त रहे . बचपन से जहीर इकबाल का एक्टर सलमान खान से काफी जुड़ाव रहा है.

Image Credit: Instagram

जहीर के पिता

जहीर, बिल्डर इकबाल रत्नासी के बेटे हैं.वह ज्वैलरी कारोबारी हैं. सलमान, इकबाल को अपना सपोर्ट बताते हैं.

Image Credit: Instagram

सलमान ने मांगा था उधार

साल 2018 में सोशल मीडिया पर सलमान खान ने बताया था कि उन्होंने अपने पुराने दिनों में जहीर के पिता से 2011 रुपये उधार लिए थे.

Image Credit: Instagram

DOWNLOAD

DOWNLOAD