सोनाक्षी सिन्हा दिग्गज बॉलीवुड कलाकार और अब राजनीति में सक्रिय शत्रुघ्न सिन्हा की इकलौती बेटी हैं. एक्ट्रेस ने 2010 में 'दबंग' फिल्म से डेब्यू किया.
सोनाक्षी और जहीर 23 जून को शादी कर रहे है. दोनों 23 की सुबह कोर्ट मैरिज करने के बाद शाम को रिसेप्शन देंगे.
जहीर इकबाल भी मॉडलिंग और एक्टिंग के पेशे में हैं. जहीर इकबाल ने 2019 में 'नोटबुक' से अपने करियर की शुरुआत की.
2022 में वह सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ फिल्म 'डबल एक्स एल' में भी नजर आए.
साल 2014 में जहीर ने 'जय हो' में सोहेल खान के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर इकबाल विज्ञापन, मॉडलिंग और फिल्मों से करीब एक सो दो करोड़ रुपये कमाते हैं.
जहीर के पिता और सलमान खान काफी करीबी दोस्त रहे . बचपन से जहीर इकबाल का एक्टर सलमान खान से काफी जुड़ाव रहा है.
जहीर, बिल्डर इकबाल रत्नासी के बेटे हैं.वह ज्वैलरी कारोबारी हैं. सलमान, इकबाल को अपना सपोर्ट बताते हैं.
साल 2018 में सोशल मीडिया पर सलमान खान ने बताया था कि उन्होंने अपने पुराने दिनों में जहीर के पिता से 2011 रुपये उधार लिए थे.