गिरती TRP की वजह से इस महीने से बंद हो जाएंगे ये शोज?

By Editorji News Desk
Published on | Jul 03, 2024

कई शोज का होगा पैकअप

कहा जा रहा है कि इस महीने पर कई सीरियल्स ऐसे हैं जिनका पैकअप हो सकता है. इस लिस्ट में आपके फेवरेट सीरियल्स का नाम भी हो सकता है.

Image Credit: IMDb

खराब टीआरपी बनी वजह!

कहा जा रहा है कि गिरती TRP की वजह से इन शोज को बंद किया जा रहा है. आइये डालते इन शोज की लिस्ट पर एक नजर...

Image Credit: IMDb

उडारिया

शो में जबसे लीप आया और स्टारकास्ट में बदलाव हुआ, तबसे इस शो का एंगल दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा. रिपोर्ट की मानें तो सीरियल जुलाई में बंद हो जाएगा.

Image Credit: IMDb

मीठा- खट्टा प्यार हमारा

इस शो की TRP में लगातार गिरावट आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ऐसे ही इस सीरियल की टीआरपी गिरती रही तो जल्द ही ये शो बंद हो जाएगा.

Image Credit: IMDb

श्रीमद रामायण

TRP के मामले में ये शो काफी पीछे चल रहा है. कहा जा रहा है कि शो को लास्ट वॉर्निंग मिल चुकी है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये शो जल्द ही बंद हो जाएगा.

Image Credit: IMDb

तेरी मेरी डोरियां

इस सीरियल पर भी गिरती TRP की गाज पड़ी है. इसीलिए मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला किया है. ये शो भी जुलाई में बंद हो सकता है.

Image Credit: IMDb

ये है चाहतें

कहा जा रहा है कि इस शो की कहानी ने धीरे-धीरे बोर करना शुरू कर दिया है. ये ही वजह है कि इस शो जल्द ही बंद किया जा सकता है.

Image Credit: IMDb

Download