कहा जा रहा है कि इस महीने पर कई सीरियल्स ऐसे हैं जिनका पैकअप हो सकता है. इस लिस्ट में आपके फेवरेट सीरियल्स का नाम भी हो सकता है.
कहा जा रहा है कि गिरती TRP की वजह से इन शोज को बंद किया जा रहा है. आइये डालते इन शोज की लिस्ट पर एक नजर...
शो में जबसे लीप आया और स्टारकास्ट में बदलाव हुआ, तबसे इस शो का एंगल दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा. रिपोर्ट की मानें तो सीरियल जुलाई में बंद हो जाएगा.
इस शो की TRP में लगातार गिरावट आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ऐसे ही इस सीरियल की टीआरपी गिरती रही तो जल्द ही ये शो बंद हो जाएगा.
TRP के मामले में ये शो काफी पीछे चल रहा है. कहा जा रहा है कि शो को लास्ट वॉर्निंग मिल चुकी है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये शो जल्द ही बंद हो जाएगा.
इस सीरियल पर भी गिरती TRP की गाज पड़ी है. इसीलिए मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला किया है. ये शो भी जुलाई में बंद हो सकता है.
कहा जा रहा है कि इस शो की कहानी ने धीरे-धीरे बोर करना शुरू कर दिया है. ये ही वजह है कि इस शो जल्द ही बंद किया जा सकता है.