5 मुहुर्त जिसमें हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

By Editorji News Desk
Published on | Dec 23, 2023

सबसे अधिक शुभ है 22 जनवरी

देशभर के विद्वानों ने 17,21,22,24 और 25 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त दिया लेकिन काशी के विद्वानों ने 22 जनवरी को चुना

Image Credit: X

5 बाणों से मुक्त है मुहूर्त तिथि

22 जनवरी की तिथि पांच बाण यानी अग्नि बाण, मृत्यु बाण, चोर बाण, नृप बाण और रोग बाण से मुक्त है

Image Credit: X

देश के लिए संजीवनी योग

22 जनवरी को संजीवनी योग बन रहा है जो देश की प्रसिद्धि और विकास में मददगार साबित होगा

Image Credit: x

मात्र 84 सेकेंड का सुक्ष्म मुहूर्त

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दोपहर 12 बजकर 29 मिनट आठ सेंकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक 84 सेकेंड का अतिसुक्ष्म मुहूर्त है

Image Credit: x

अभिजीत मुहूर्त में होगी राज्यवृद्धि

22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा करने से रामजी की राज्यवृद्धि होगी अर्थात नीति के अनुसार शासन कार्य चलेगा

Image Credit: x

काशी से जाएगी हवन सामग्री

काशी से ही हवन, पूजन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सामग्री अयोध्या जाएगी. 26 दिसंबर से 51 वैदिक ब्राह्मण यज्ञ कुंड और पूजन मंडप का कार्य शुरू कर देंगे

Image Credit: x

देशभर के विद्वान आमंत्रित किए गए

प्राणप्रतिष्ठा मुहूर्त को भव्य बनाने के लिए और कोई भी पूजा छूट न जाए इसके लिए देशभर से विद्वानों को आमंत्रित किया गया है.

Image Credit: x