भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार हो गया है.इसकी पहली झलक सामने आ गई है.
रेल मंत्री अश्र्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बुलेट ट्रेन स्टेशन का एक वीडियो शेयर किया.
बुलेट ट्रेन स्टेशन आधुनिकता और सांस्कृतिक विरासत का सटीक उदाहरण है. स्टेशन में भव्यता और खूबसूरती दिखाई गई है.
बुलेट ट्रेन टर्मिनल पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. जगमगाते लाउंज, गाड़ियों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग तैयार किए गए हैं.
अहमदाबाद और मुंबई के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलने वाली है. दो शहरों के बीच की दूरी महज दो घंटे में तय कर ली जाएगी.
इस प्रोजेक्ट में करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च का अनुमान है.
देश की पहली बुलेट ट्रेन अपनी तय समयसीमा के भीतर साल 2026 से पटरी पर दौड़ने लगेगी.