Delhi Weather: दिल्ली में अभी और सताएगी सर्दी!

By Editorji News Desk
Published on | Dec 12, 2023

लुढ़क गया पारा

दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री पहुंचा है जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.

Image Credit: PTI

बीता सोमवार सबसे ठंडा

सोमवार को पिछले 12 साल में सुबह के समय का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.

Image Credit: PTI

बारिश बढ़ाएगी आफत?

दिल्ली से सटे राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है जिसके बाद जाहिर तौर पर ठिठुरन बढ़ेगी.

Image Credit: PTI

दिन में भी गिरेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते से रात ही नहीं बल्कि दिन के समय भी दिल्ली का पारा लुढ़केगा.

Image Credit: PTI

कोहरे का अटैक

दिल्लीवासियों को कोहरे का भी अटैक झेलना पड़ रहा है और आने वाले दिनों में विजिबिलिटी और लो होगी.

Image Credit: PTI

प्रदूषण की मार

दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आंकड़े को पार कर गया है.

Image Credit: PTI

कहां कितना AQI?

CPCB के मुताबिक आनंद विहार में AQI- 553, नेहरू नगर में 502 और अशोक विहार में 495 दर्ज किया गया.

Image Credit: PTI