राजौरी के केसरी हिल्स में घना जंगल है और ISI की मदद से आतंकियों की घुसपैठ आसान है
पाक अधिकृत कश्मीर के दुधनियाल लॉन्च पैड वाले रूट पर कैथनवाली फॉरेस्ट से होती है घुसपैठ
लोलाब घाटी के केल लॉन्च पैड रूट से भी घुसपैठ की कोशिश होती है
पाक अधिकृत कश्मीर के नल्ली रूट से होते हुए वाया मजोत आतंकियों के लिए घुसपैठ थोड़ी आसान है
POK के नेकैल लॉन्च पैड वाले रूट से आतंकी राजौरी और पुंछ में घुसपैठ करते हैं
पीओके के ही बताल गांव के रास्ते कस नाला होते हुये राजौरी में आतंकवादी घुसपैठ की साजिश करते हैं.
पाक अधिकृत कश्मीर के बोई इलाके से सोन गली के जरिए आतंकी घुसते हैं