Cyclone Michaung का कहर

Cyclone Michaung का कहर

By Editorji News Desk
Published on | Dec 20, 2023
आंध्र प्रदेश के तट से टकराकर आगे बढ़ा ‘मिगजॉम’

आंध्र प्रदेश के तट से टकराकर आगे बढ़ा ‘मिगजॉम’

गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग' उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया.

Image Credit: twitter
आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में भारी बारिश

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में भारी बारिश

तूफान के कारण आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण गंभीर जलभराव हो गया है.

Image Credit: twitter
तमिलनाडु: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 12

तमिलनाडु: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 12

उत्तरी तटीय तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' के कारण चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार से हो रही भारी बारिश से मृतकों की संख्या 12 हो गई है.

Image Credit: twitter
चक्रवाती तूफान का झारखंड पर भी असर: IMD

चक्रवाती तूफान का झारखंड पर भी असर: IMD

IMD ने कहा कि बंगाल की पश्चिम मध्य खाड़ी में चक्रवाती तूफान मिचौंग बना हुआ है. इसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिलेगा.

Image Credit: twitter
ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

वर्तमान में हवा की गति 90-100 KM प्रति घंटा है. कुछ घंटों में चक्रवात के कमजोर पड़ने की उम्मीद है. ओडिशा में इसके प्रभाव से भारी बारिश की संभावना है.

Image Credit: twitter
अलर्ट मोड पर प्रशासन

अलर्ट मोड पर प्रशासन

सीएम ने अधिकारियों को वार्ड और ग्राम स्वयंसेवक को तैनात कर भोजन बांटने का निर्देश दिया. उन्होंने राहत प्रयासों के लिए 22 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

Image Credit: twitter