संसद की सुरक्षा में चूक को देखते हुए दिल्ली विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दिल्ली विधानसभा में दर्शक दीर्घा के लिए पासधारकों की सघन तलाशी और जांच की गई है और कोई अप्रिय घटना न हो.
दिल्ली विधानसभा के गठन के 30 साल पूरे होने पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सभी सदस्यों को बधाई दी.
दिल्ली सरकार ने विधायक फंड में बढ़ोतरी की है. विधायक फंड को चार करोड़ से बढ़ाकर सात करोड़ किया गया.
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं. जनसंख्या के हिसाब से विकासपुरी सबसे बड़ा और दिल्ली कैंट सबसे छोटा क्षेत्र है.
दिल्ली में क्षेत्रफल के हिसाब से नरेला सबसे बड़ा और बल्लीमरान सबसे छोटा क्षेत्र है.
दिल्ली सरकार के 30 से ज्यादा महत्वपूर्ण विभाग हैं जिसके कामकाज को लेकर संबंधित मंत्रियों को सदन में जवाब देना होगा.