समीर ने जवेरिया की पहली तस्वीर अपनी मां के फोन में देखी थी. जहां उन्हें पहली नजर में जवेरिया खानम से प्यार हो गया.
जवेरिया खानम अपने इश्क को मुकम्मल करने के लिए वाघा बॉर्डर पार कर भारत पहुंची हैं.
दो अर्जियां रद्द होने के बाद जवेरिया को भारत में 45 दिनों का वीजा मिला है. इस दौरान वह कोलकाता में समीर से शादी रचाएंगी.
दोनों साल 2020 में शादी करना चाहते थे. लेकिन कोविड के कारण जवेरिया और समीर की शादी 5 साल टल गई.
जवेरिया ने जर्मनी में पढ़ाई की है. जिसकी वजह से कई देश के लोगों से उनकी दोस्ती हुई. वे सभी शादी में शामिल होना चाहते हैं.