मां के फोन में देखी तस्वीर, पहली नजर में हुआ प्यार, प्रेमिका

By Editorji News Desk
Published on | Dec 06, 2023

पहली नजर में हुआ प्यार

समीर ने जवेरिया की पहली तस्वीर अपनी मां के फोन में देखी थी. जहां उन्हें पहली नजर में जवेरिया खानम से प्यार हो गया.

Image Credit: X

इश्क में सरहद किया पार

जवेरिया खानम अपने इश्क को मुकम्मल करने के लिए वाघा बॉर्डर पार कर भारत पहुंची हैं.

Image Credit: X

45 दिनों का मिला वीजा

दो अर्जियां रद्द होने के बाद जवेरिया को भारत में 45 दिनों का वीजा मिला है. इस दौरान वह कोलकाता में समीर से शादी रचाएंगी.

Image Credit: X

कोविड के करण टली शादी

दोनों साल 2020 में शादी करना चाहते थे. लेकिन कोविड के कारण जवेरिया और समीर की शादी 5 साल टल गई.

Image Credit: X

जर्मनी में की पढ़ाई

जवेरिया ने जर्मनी में पढ़ाई की है. जिसकी वजह से कई देश के लोगों से उनकी दोस्ती हुई. वे सभी शादी में शामिल होना चाहते हैं.

Image Credit: X