Mohit Pandey: जानें, राम मंदिर के पुजारी के बारे में

By Editorji News Desk
Published on | Dec 14, 2023

वेद विंग में आचार्य

मोहित पांडे की नियुक्ति अयोध्या राम मंदिर के लिए साम वेद विंग में ‘आचार्य’ के लिए हुई है.

Image Credit: X

दूधेश्वर वेद विद्यापीठ से अध्ययन

मुख्य पुजारी के रूप में चुने गए मोहित पांडे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने दूधेश्वर वेद विद्यापीठ में सात साल तक अध्ययन किया है.

Image Credit: X

3000 उम्मीदवारों का आवेदन

निर्माणधीन भव्य राम मंदिर के लिए पुजारियों के चयन के लिए बकायदा आवेदन मांगे गए थे. इसमें 3000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

Image Credit: संकेतिक तस्वीर

साक्षात्कार के लिए 200 आवेदक

इंटरव्यू होने तक 200 आवेदक पुजारियों का चयन हुआ. बाद में 50 लोगों को फाइनल पुजारी के रूप में चुना गया. इन्हीं में से मोहित पांडे का भी नाम शामिल है.

Image Credit: X

6 महीने की ट्रेनिंग

मोहित पांडे समेत सभी चयनित पुजारियों को पहले 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद उन्हें भगवान राम की सेवा में नियुक्त किया जाएगा.

Image Credit: PTI

फर्जी वायरल तस्वीर

राम मंदिर के लिए नियुक्त पुजारी मोहित पांडे की फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. जिस पर अयोध्या पुलिस ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

Image Credit: PTI

हितेंद्र पीठाडीया को किया गिरफ्तार

मोहित पांडे की फर्जी तस्वीरों को शेयर करने वाले गुजरात से कांग्रेस नेता हितेंद्र पीठाडीया को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Image Credit: X