मोहित पांडे की नियुक्ति अयोध्या राम मंदिर के लिए साम वेद विंग में ‘आचार्य’ के लिए हुई है.
मुख्य पुजारी के रूप में चुने गए मोहित पांडे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने दूधेश्वर वेद विद्यापीठ में सात साल तक अध्ययन किया है.
निर्माणधीन भव्य राम मंदिर के लिए पुजारियों के चयन के लिए बकायदा आवेदन मांगे गए थे. इसमें 3000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
इंटरव्यू होने तक 200 आवेदक पुजारियों का चयन हुआ. बाद में 50 लोगों को फाइनल पुजारी के रूप में चुना गया. इन्हीं में से मोहित पांडे का भी नाम शामिल है.
मोहित पांडे समेत सभी चयनित पुजारियों को पहले 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद उन्हें भगवान राम की सेवा में नियुक्त किया जाएगा.
राम मंदिर के लिए नियुक्त पुजारी मोहित पांडे की फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. जिस पर अयोध्या पुलिस ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
मोहित पांडे की फर्जी तस्वीरों को शेयर करने वाले गुजरात से कांग्रेस नेता हितेंद्र पीठाडीया को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.