Atal Setu Bridge Mumbai: मुंबई में बन रहे अटल सेतु की 7 खास बातें

By Editorji News Desk
Published on | Jan 12, 2024

देश का सबसे लंबा समुद्री ब्रिज

देश का सबसे लंबा समुद्री ब्रिज अटल सेतु यानी 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु' हैं जिसकी लंबाई 21.8 किलीमीटर है.

Image Credit: X

समुद्र और जमीन दोनों पर मौजूद

अटल सेतु की लंबाई समुद्र में 16.5 किलोमीटर जबकि जमीन पर 5.5 किलोमीटर है जिसपर 6 लेन बनाए गए हैं.

Image Credit: X

17840 करोड़ आई लागत

अटल सेतु को बनाने में 17840 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इसमें 177903 टन स्टील, 504253 मीट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल हुआ.

Image Credit: X

जाम से मुंबईकरों को मिलेगी मुक्ति

मुंबई से नवी मुंबई तक वाले लोगों को लंबे चक्कर और जाम से छुटकारा मिलेगा साथ ही मुंबई और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

Image Credit: X

मुंबई से दक्षिण भारत जाना हुआ आसान

मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के लिए जाना अब आसान हो गया है. अटल सेतु से न केवल दूरी कम हुई है बल्कि समय का भी बचाव होगा.

Image Credit: X

250 रुपए का टोल

अटल ब्रिज पर यात्रा करने वालों को सिर्फ 250 रुपए टोल टैक्स देना होगा. उम्मीद की जा रही है कि प्रतिदिन करीब 70 हजार वाहन सेतु से होकर गुजरेंगे.

Image Credit: X

2016 में पुल का शिलान्यास

पीएम मोदी ने दिसंबर 2016 में इस पुल का शिलान्यास किया था. इन 7 सालों में 5403 मजदूरों और इंजीनियरों ने काम किया.

Image Credit: X