पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन

By Editorji News Desk
Published on | Dec 18, 2023
दर्जनों देशों में हैं सैकड़ों आश्रम

दर्जनों देशों में हैं सैकड़ों आश्रम

विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज के विश्व के दर्जनों देशों में सैकड़ों आश्रम हैं.

Image Credit: PTI
सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर

सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर

7 मंजिला मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर बताया जा रहा है.

Image Credit: PTI
35 करोड़ की लागत

35 करोड़ की लागत

35 करोड़ की लागत से बना ये मंदिर 20 सालों में बनकर तैयार हुआ है.

Image Credit: PTI
योग साधना की सुविधा

योग साधना की सुविधा

मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां योग साधना करने की सुविधा है.

Image Credit: PTI
क्षमता भी है खास

क्षमता भी है खास

मंदिर इतना बड़ा है कि इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग एक साथ मेडिटेशन कर सकते हैं.

Image Credit: PTI
3137 स्वर्वेद के दोहे लिखे हैं

3137 स्वर्वेद के दोहे लिखे हैं

मंदिर निर्माण में मकराना मार्बल का इस्तेमाल हुआ जिसमें 3137 स्वर्वेद के दोहे लिखे गए हैं.

Image Credit: PTI
मुख्य गुंबद से बढ़ रही शान

मुख्य गुंबद से बढ़ रही शान

मुख्य गुंबद 125 पंखुड़ियों के विशालकाय कमल पुष्प की तरह है.

Image Credit: PTI