विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज के विश्व के दर्जनों देशों में सैकड़ों आश्रम हैं.
7 मंजिला मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर बताया जा रहा है.
35 करोड़ की लागत से बना ये मंदिर 20 सालों में बनकर तैयार हुआ है.
मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां योग साधना करने की सुविधा है.
मंदिर इतना बड़ा है कि इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग एक साथ मेडिटेशन कर सकते हैं.
मंदिर निर्माण में मकराना मार्बल का इस्तेमाल हुआ जिसमें 3137 स्वर्वेद के दोहे लिखे गए हैं.
मुख्य गुंबद 125 पंखुड़ियों के विशालकाय कमल पुष्प की तरह है.