संसद भवन की सुरक्षा में सेंध के सभी आरोपी 9 महीने पहले मिले थे और विरोध जताने के लिए 'संसद' को चुना था
आरोपियों की साजिश संसद हमले की बरसी के दिन नहीं बल्कि 14 दिसंबर की थी. लेकिन 13 दिसंबर का ही पास मिल गया
10 दिसंबर की रात सागर, नीलम और अमोल गुरुग्राम में विशाल उर्फ विक्की के घर पर पहुंचे थे. विक्की मनोरंजन का दोस्त है
ललित झा देर रात पहुंचा जबकि सुबह मनोरंजन फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा. 2 रात सभी गुरुग्राम में रहे
13 दिसंबर को विजिटर कार्ड लेने के लिए सागर दिल्ली पहुंचा और मैसुरु के बीजेपी सांसद के पीए से सुबह 9 बजे मिलकर पास ले लिया
महादेव रोड पर सागर विजिटर कार्ड लेकर 10 बजे सदर बाजार पहुंचा और दो तिरंगे खरीदे.
सागर सदर से इंडिया गेट पहुंचा जबकि नीलम, मनोरंजन, ललित और अमोल शिंदे गुरुग्राम से कैब से आए. आधे घंटे की बैठक में बनी योजना.