Parliament Security : संसद में सेंध लगाने की इनसाइड स्टोरी

By Editorji News Desk
Published on | Dec 16, 2023

9 महीने पहले बनी योजना

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध के सभी आरोपी 9 महीने पहले मिले थे और विरोध जताने के लिए 'संसद' को चुना था

Image Credit: PTI

14 दिसंबर को सेंध की योजना

आरोपियों की साजिश संसद हमले की बरसी के दिन नहीं बल्कि 14 दिसंबर की थी. लेकिन 13 दिसंबर का ही पास मिल गया

Image Credit: X

10 दिसंबर को गुरुग्राम पहुंचे आरोपी

10 दिसंबर की रात सागर, नीलम और अमोल गुरुग्राम में विशाल उर्फ विक्की के घर पर पहुंचे थे. विक्की मनोरंजन का दोस्त है

Image Credit: PTI

11 दिसंबर को आया मनोरंजन

ललित झा देर रात पहुंचा जबकि सुबह मनोरंजन फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा. 2 रात सभी गुरुग्राम में रहे

Image Credit: PTI

13 दिसंबर को कलेक्ट किया पास

13 दिसंबर को विजिटर कार्ड लेने के लिए सागर दिल्ली पहुंचा और मैसुरु के बीजेपी सांसद के पीए से सुबह 9 बजे मिलकर पास ले लिया

Image Credit: PTI

10 बजे सदर बाजार पहुंचा

महादेव रोड पर सागर विजिटर कार्ड लेकर 10 बजे सदर बाजार पहुंचा और दो तिरंगे खरीदे.

Image Credit: PTI

इंडिया गेट में मिले सभी आरोपी

सागर सदर से इंडिया गेट पहुंचा जबकि नीलम, मनोरंजन, ललित और अमोल शिंदे गुरुग्राम से कैब से आए. आधे घंटे की बैठक में बनी योजना.

Image Credit: PTI