13 दिसंबर को संसद की कर्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों के पास पहुंच गए. उन्होंने सदन में कलर स्प्रे से धुंआ फैला दिया.
जिस शख्स ने लोकसभा के अंदर हंगामा किया, उसका नाम सागर शर्मा बताया जा रहा है. सागर विजिटर पास के जरिये संसद भवन में घुसा था.
सागर शर्मा के अलावा संसद में हंगामा करने वाला दूसरा शख्स मनोरंजन डी है, जो कि कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है.
संसद परिसर के बाहर हंगामा करने वाली महिला का नाम नीलम है, जिसकी उम्र 42 साल है. नीलम हरियाणा की रहने वाली है.
संसद के बाहर हंगामा करने वाले आरोपी का नाम अमोल शिंदे है. दोनों आरोपी 'भारत माता की जय' के जयकारे लगा रहे थे.
इस मामले में 5 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. इस साजिश का मास्टरमाइंड ललित झा अब तक फरार है.
बता दें कि 22 साल पहले 13 दिसंबर को ही संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस लिहाज से ये घटना संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है