प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी तेजी से चल रही है.
अयोध्या में बने हवाई अड्डे को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नाम दिया गया है.
अयोध्या एयरपोर्ट की एक बड़ी खासियत यह भी है कि ये मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है.
अयोध्या एयरपोर्ट की दीवारों पर सौंदर्यकरण के लिए भगवान राम के जीवन से लिए गए महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है.
दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर आएगी. इसके बाद पीएम मोदी करीब 12 बजे अयोध्या आएंगे.
उद्घाटन के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से पहले पूरे शहर को फूलों से सजाया गया है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम हैं.