Oman Sultan: ओमान के सुल्तान की भारत यात्रा कितना अहम ?

By Editorji News Desk
Published on | Dec 15, 2023

सुल्तान हैथम बिन तारिक की भारत यात्रा

भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक नई दिल्ली पहुंचे.

Image Credit: X

विदेश राज्य मंत्री ने किया रिसीव

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. इस दौरान ओमान के राजदूत समेत दूतावास के लोग मौजूद रहे.

Image Credit: X

भारत निर्मित रक्षा उपकरणों पर नजर

ओमान अपनी रक्षा तैयारियों में भारतीय उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहता है इसलिए रक्षा उपकरणों में रुचि दिखाई है.

Image Credit: X

भारतीय पेशेवर में रुचि

ओमान भारत के साथ कारोबारी रिश्तों को बढ़ाने के साथ साथ भारतीय पेशेवर और श्रमिकों को बुलाना चाहता है.

Image Credit: wikipedia

शनिवार को पीएम मोदी से मिलेंगे

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक और पीएम मोदी के बीच शनिवार को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता होगी.

Image Credit: X

एफटीए को लेकर वार्ता अहम

दोनो देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत जारी है. इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय भारतीय टीम ओमान के दौरे पर है.

Image Credit: X

भारत-ओमान का रिश्ता

पश्चिम एशियाई देशों में ओमान भारत का सबसे करीबी देश है यहां तक कि दोनों देशों की तीनों सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास भी हुआ है.

Image Credit: X