16 Shringar List: करवा चौथ पर इन चीज़ों से करें सोलह श्रंगार

By Editorji News Desk
Published on | Oct 30, 2023

लाल जोड़ा

करवा चौथ पर 16 श्रंगार करने के लिए लाल रंग का जोड़ा पहनें, क्योंकि हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए लाल रंग का बेहद महत्व है.

मेहंदी

त्योहारों पर हाथों व पैरों पर मेहंदी लगाई जाती है. करवा चौथ पर भी पति के नाम की मेहंदी लगाने का महत्व है.

मंगलसूत्र

मंगलसूत्र को शादी के समय पती अपनी पत्नी के गले में पहनाते हैं. करवा चौथ पर गले में मंदलसूत्र ज़रूर पहनें

सिंदूर

शादी के समय पति द्वारा पत्नी की मांग में सिंदूर भरा जाता है. इसे करवा चौथ के दिन ज़रूर लगाएं.

बिंदी

माथे पर आइब्रोज़ के बीच कुमकुम से बिंदी लगाने की परंपरा है, लेकिन आजकल बाज़ार में डिज़ाइन वाली बिंदी भी मिल जाती हैं.

बिछिया

पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनना भी शादी का प्रतीक माना जाता है. करवा चौथ पर भी महिलाएं बिछिया पहनती हैं.

पायल

16 श्रंगार में शामिल है पैरों में पायल पहनना. इस खास दिन भी पायल पहनी जाती है.

काजल

आंखों की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ, मान्यता है कि काजल बुरी नज़र से भी बचाता है.

मांग टीका

मांग टीका को भी 16 श्रंगार में शामिल किया गया है. करवा चौथ पर 16 श्रंगार करें तो मांग टीका लगाएं.

अंगूठी

हाथों की उंगलियों में अंगूठी पहनना करवा चौथ के श्रंगार को पूरा करने में मदद करेगा.

नथनी

करवा चौथ पर तैयार होते समय नाक में नथ पहनना ना भूलें.

इयररिंग्स

इस दिन नथ के साथ-साथ कानों में इयररिंग्स भी ज़रूर पहनें.

कमरबंद

इस दिन कमर पर कमरबंद भी पहनने की परंपरा है.

चूड़ियां

सुहागिन महिलाओं के लिए चूड़ियों का काफी महत्व होता है.

गजरा

करवा चौथ पर किये जाने वाले श्रंगार में बालों पर गजरा भी लगाया जाता है.

महावर

पैरों पर आलता लगाया जाता है. इसे भी 16 श्रंगार में शामिल किया गया है.