रिटायर होने के बाद एक्टिव रहने के 5 तरीके

By Editorji News Desk
Published on | Jul 28, 2023

रूटीन बनाएं

रिटायर होने के बाद अपने लिए पूरे दिन का रूटीन बनाएं. सुबह से शाम तक क्या-क्या करना है सोचें और सब कुछ करने की कोशिश करें.

Image Credit: Canva

हॉबी फॉलो करें

काम की वजह से अपनी फेवरेट हॉबी को भूल गए थे, तो यही वक्त है उसे फिर से फॉलो करने का.

Image Credit: Canva

ज़्यादा देर तक बैठे ना रहें

रिटायर हो जाने के बाद ज़्यादा काम नहीं होता लेकिन कोशिश करें कि आप लंबे समय तक बैठे ना रहें. थोड़ी थोड़ी देर में वॉक करें और स्ट्रेचिंग भी कर सकते हैं

Image Credit: Canva

एक्सरसाइज़ करें

बढ़ती उम्र में ज़रूरी है कि आप अपनी हेल्थ और फिटनेस पर ध्यान देना शुरू करें. रोज़ सुबह थोड़ी एक्सरसाइज़ करें और हेल्दी खाना खाएं.

Image Credit: Canva

दोस्तों से मिलें

दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने से बेहतर और क्या होगा. अपने पुराने दोस्तों को फोन करें और मिलने का प्लैन बनाएं. वो ना मिलें तो नए दोस्त बनाएं.

Image Credit: Canva