Diarrhea: बरसात के मौसम में डायरिया होने से बचने के 6 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Jul 04, 2024

डायरिया

बरसात के मौसम में डायरिया एक आम समस्या है, जो खराब खाने और गंदे पानी के कारण होती है. इस मौसम में डायरिया से बचने के लिए ये टिप्स फॉलों करें.

पानी उबालकर पीएं

मॉनसून के मौसम में भारी बारिश के कारण अक्सर पानी गंदा हो जाता है. गंदा पानी पीने से डायरिया हो सकता है. इसलिए पानी को उबालकर पीएं.

सब्जी और फलों को धोएं

सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह से धो लें. इससे गंदगी और पेस्टिसाइड्स हट जाएंगे.

खाना अच्छी तरह से पकाएं

इस मौसम में खाने को अच्छी तरह से पकाएं. खासतौर पर मीट, अंडा और सीडफूड. इन्हें हाई टेंपरेचर पर पकाने से बैक्टीरिया मर जाते हैं.

खाने को ढक्कर रखें

इस मौसम में कीड़े-मकौड़े हो जाते हैं. ऐसे में खाने की चीज़ों को ढक्कर रखें.

बासी खाना न खाएं

मॉनसून के मौसम में खाने से जुड़ी लापरवाही नहीं करनी चाहिए. बरसात में बासी खाने से परहेज करें. ये डायरिया का कारण बन सकता है.

पर्सनल हाइजीन पर दें ध्यान

डायरिया से बचाव के लिए पर्सनल हाइजीन मेंटेन करना ज़रूरी है. अपने हाथों को बार-बार साबुन और साफ़ पानी से धोएं. खास तौर पर खाने या खाना बनाने से पहले.

DOWNLOAD