Eid Mehndi Designs: ईद पर हाथों में सजाएं मिनिमल मेहंदी

By Editorji News Desk
Published on | Apr 10, 2024

मिनिमल मेहंदी

ईद के मौके पर आप इस तरह की मिनिमल मेहंदी लगा सकते हैं. कोशिश करें कि उंगलियों को मेहंदी से पूरा न भरें.

हाफ हैंड

मिनिमल लुक के लिए आप कुछ इस तरह का डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं. उंगलियों के साथ हाफ हैंड पर मेहंदी लगाएं.

क्लासी है ये मेहंदी लुक

बिलकुल बेसिक को क्लासी लुक चाहिए तो चांद की शेप में ऐसा डिजाइन बना सकते हैं.

मिनिमल से भी मिनिमल

चांद की खूबसूरती मेहंदी पर उतारना चाहते हैं तो इस तरह का डिजाइन लगा सकते हैं.

सी शेप में बनाएं

चांद शेप में मेहंदी लगानी है तो सी शेप को फॉलो करके आसानी से लगा सकते हैं.

सबसे हल्का डिजाइन

चांद बनाने में दिक्कत हो तो आप कुछ ऐसा डिजाइन भी बना सकते हैं.

चांद का बेसिक डिजाइन

चांद का सबसे बेसिक डिजाइन चाहिए तो आप कुछ इस तरह मेहंदी लगा सकते हैं.