गर्मियों में भी होठों का ख्याल रखना उतना ही जरूरी है जितना सर्दियों में. गर्म मौसम और धूप होंठों को ड्राई कर सकती हैं. इन टिप्स से रखें होठों का ख्याल
गर्मियों में होठों को हाइड्रेटिड रखना बहुत जरूरी है. दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. नारियल पानी और नींबू पानी पी सकते हैं
SPF 30 से ज्यादा वाले लिप बाम का इस्तेमाल करें. यह आपके होठों को सूरज की हानिकारक यूवी रेज़ से बचाता है.
होठों को सॉफ्ट रखने के लिए नेचुरल मॉइस्चराइज़र जैसे नारियल तेल और शहद लगाएं.
होठों की डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रब करें. आप चीनी और शहद का मिक्सचर बनाकर होठों पर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं.
गर्मियों में लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम जरूर लगाएं. इससे आपके होठ हाइड्रेटिड रहेंगे और लिपस्टिक का असर भी अच्छा होगा.
धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन होठों को ड्राई कर सकता है. इन्हें कम करें या पूरी तरह से बचें.
एलोवेरा जेल को सीधे होठों पर लगाएं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं जो होठों को नमी देते हैं और उन्हें हेल्दी रखते हैं.