Summer Lip Care: गर्मी में होठों का रखें खास ख्याल, काम आएंगी 7 टिप्स

Summer Lip Care: गर्मी में होठों का रखें खास ख्याल, काम आएंगी 7 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Jun 01, 2024
लिप्स केयर

लिप्स केयर

गर्मियों में भी होठों का ख्याल रखना उतना ही जरूरी है जितना सर्दियों में. गर्म मौसम और धूप होंठों को ड्राई कर सकती हैं. इन टिप्स से रखें होठों का ख्याल

हाइड्रेशन बनाए रखें

हाइड्रेशन बनाए रखें

गर्मियों में होठों को हाइड्रेटिड रखना बहुत जरूरी है. दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. नारियल पानी और नींबू पानी पी सकते हैं

लिप बाम

लिप बाम

SPF 30 से ज्यादा वाले लिप बाम का इस्तेमाल करें. यह आपके होठों को सूरज की हानिकारक यूवी रेज़ से बचाता है.

नेचुरल मॉइस्चराइज़र

नेचुरल मॉइस्चराइज़र

होठों को सॉफ्ट रखने के लिए नेचुरल मॉइस्चराइज़र जैसे नारियल तेल और शहद लगाएं.

स्क्रब करें

स्क्रब करें

होठों की डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रब करें. आप चीनी और शहद का मिक्सचर बनाकर होठों पर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं.

मेकअप टिप्स

मेकअप टिप्स

गर्मियों में लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम जरूर लगाएं. इससे आपके होठ हाइड्रेटिड रहेंगे और लिपस्टिक का असर भी अच्छा होगा.

धूम्रपान और अल्कोहल से बचें

धूम्रपान और अल्कोहल से बचें

धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन होठों को ड्राई कर सकता है. इन्हें कम करें या पूरी तरह से बचें.

एलोवेरा

एलोवेरा

एलोवेरा जेल को सीधे होठों पर लगाएं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं जो होठों को नमी देते हैं और उन्हें हेल्दी रखते हैं.