ABC Juice: सर्दियों में पीएं सेब, गाजर और चुकंदर का जूस

By Editorji News Desk
Published on | Oct 25, 2023

ABC जूस

ABC जूस यानि सेब, गाजर और चुकंदर का जूस. ये सबसे हेल्दी जूस में से एक है और बेहद असरदार भी होता है.

गुलाबी निखार लाए

सेब, गाजर और चुकंदर के जूस से त्वचा पर हेल्दी गुलाबी निखार आता है.

नुट्रिएंट्स से भरपूर

ABC जूस पौष्टिक विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है

एजिंग स्लो करे

इस जूस में विटामिन ए, बी-कॉम्प्लेक्स, सी, ई और के मौजूद होता है. इससे आपकी एजिंग प्रोसेस स्लो होती है.

दिमाग तेज़ करे

इस जूस को पीने से आपका दिमाग तेज़ी से काम और रेस्पॉन्ड करता है.

आंखों की रौशनी बढ़ाए

ABC जूस विटामिन ए से भरपूर होता है और यह आपकी आंखों की रौशनी को तेज़ करेगा.

बीमार कम होंगे

ABC जूस सीज़नल फल और सब्जियों का होता है इसलिए यह आपकी इम्युनिटी बढ़ाएगा और आप बीमार कम होंगे.