ABC जूस यानि सेब, गाजर और चुकंदर का जूस. ये सबसे हेल्दी जूस में से एक है और बेहद असरदार भी होता है.
सेब, गाजर और चुकंदर के जूस से त्वचा पर हेल्दी गुलाबी निखार आता है.
ABC जूस पौष्टिक विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है
इस जूस में विटामिन ए, बी-कॉम्प्लेक्स, सी, ई और के मौजूद होता है. इससे आपकी एजिंग प्रोसेस स्लो होती है.
इस जूस को पीने से आपका दिमाग तेज़ी से काम और रेस्पॉन्ड करता है.
ABC जूस विटामिन ए से भरपूर होता है और यह आपकी आंखों की रौशनी को तेज़ करेगा.
ABC जूस सीज़नल फल और सब्जियों का होता है इसलिए यह आपकी इम्युनिटी बढ़ाएगा और आप बीमार कम होंगे.