Beauty Tips: त्याहारों पर बिना मेकअप ऐसे खिल उठेगा चेहरा

By Editorji News Desk
Published on | Oct 19, 2023

घर पर ऐसे बनेगी स्किन ग्लोइंग

त्योहारों में ग्लोइंग और रेडिएंट स्किन हर किसी की चाहत होती है. कुछ ब्यूटी टिप्स को फॉलो करके बिना पार्लर गए घर पर ही आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

घर पर रहने पर भी सनस्क्रीन जरूर लगाएं. क्योंकि UV किरणें आपकी स्किन सेल्स को डैमेज करती हैं. इसीलिए हर दिन सनस्क्रीन लगाने को रूटीन का हिस्सा बनाएं

टोनर ट्राई करें

सीरम, मॉइश्चराइज़र या मेकअप लगाने से पहले टोनर लगाएं. ये सीरम और दूसरे प्रोडक्ट्स को आपकी स्किन में अंदर तक सोखने में मदद करता है.

विटामिन सी सीरम लगाएं

अपने ब्यूटी रूटीन में एक विटामिन सी सीरम को शामिल करें. ये स्किन को प्रदूषण, धूप और स्क्रीन से निकलने वाले फ्री रैडिकल्स से बचाता है

स्किन को एक्सफोलिएट करें

डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए हफ्ते में दो बार सॉफ्ट एक्सफोलिएटर इस्तेमाल करें, ताकि स्किन अंदर से ग्लो कर सके.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजें खाएं

स्किन की ग्लो को बढ़ाने के लिए अंगूर, जामुन, नट्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स को खाने में शामिल करें. इन खाने की चीज़ें आपकी स्किन को UV किरणों से बचाती है