स्किन पर दही से लेकर मलाई का यूज़ किया जाता है. मलाई स्किन के लिए फायदेमंद होती है. मलाई से डार्क स्पॉट्स हल्के हो सकते हैं.
मलाई का टेक्सचर हैवी नहीं होता है. मलाई ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होती है. चेहरे पर मलाई लगाने से स्किन मॉइश्चराइज रहती है.
अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो चेहरे पर मलाई लगाएं. मलाई में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को लाइट और शाइनी बनाने में मदद करता है.
ज्यादा धूप के कारण सनबर्न हो जाता है. सनबर्न के बाद स्किन को ठंडक पहुंचाने के लिए मलाई का यूज़ किया जा सकता है.
डेड स्किन रिमूव नहीं की जाए, तो चेहरा डल नज़र आता है. मलाई में ओट्स पाउडर डालकर चेहरे पर लगाने से डेड स्किन रिमूव हो जाएगी.
मलाई में प्रोटीन और विटामिन होते हैं, जो स्किन को नरिश करने का काम करता है. इससे चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नहीं दिखती हैं.
ड्राई पैच, खुजली, और जलन होने पर भी आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या आपके भी होंठों का रंग काला होने लगता है. होंठों पर मलाई लगाने से यह गुलाबी होने लगते हैं.