Christmas 2023: क्रिसमस पर हर देश में अलग-अलग रिवाज

Christmas 2023: क्रिसमस पर हर देश में अलग-अलग रिवाज

By Editorji News Desk
Published on | Dec 15, 2023
अलग देश अलग रिवाज

अलग देश अलग रिवाज

क्रिसमस को लगभग हर परिवार पूरे उल्लास के साथ मनाने के लिए जुटता है. दुनियाभर में इसको मनाने का अपना अलग-अलग रिवाज़ है

फिलीपींस

फिलीपींस

अगर कभी क्रिसमस कॉम्पीटिशन की बात होती तो शायद इस लिस्ट में फिलीपींस दूसरे देशों से बाज़ी मार जाए. क्रिसमस पर फिलीपींस में सबसे लंबा हॉलीडे होता है

होता है सबसे लंबा होलिडे

होता है सबसे लंबा होलिडे

क्रिसमस पर बेस्ड प्ले, पार्टीज और डेकोरेशन का काम सितंबर से ही शुरू हो जाता है. पूरे शहर में स्टार के आकार के लालटेन और दूसरे लैंप्स लटकाए जाते हैं

कैटालोनिया, स्पेन

कैटालोनिया, स्पेन

स्पेन के कैटालोनिया में क्रिसमस को एक अलग ही रंग में मनाया जाता है. यहां एक अनोखी परंपरा है.

लकड़ी के टुकड़े की सजावट

लकड़ी के टुकड़े की सजावट

यहां एक लकड़ी के टुकड़े को तबतक पीटा जाता है जब तक कि ये अपने अंदर से सारे तोहफे और कैंडीज को बाहर ना निकाल दे.

नॉर्वे

नॉर्वे

नॉर्वे में पुरानी परंपराओं को मानते हुए यहां के लोग सोने जाने से पहले अपने घर की झाड़ू को छुपा देते हैं. उससे घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है

बनाते हैं यूल बकरा

बनाते हैं यूल बकरा

यहां क्रिसमस मनाने के लिए दूसरी परंपरा के तहत, लोग घास से बने 13 फीट लंबा यूल बकरा बनाते हैं जिन्हें गावले गोट कहते हैं.

भारत

भारत

दूसरे देशों की तरह भारत में भी क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यहां, क्रिसमस का जश्न आधी रात से शुरू हो जाता है

घर और मॉल में खास सजावट

घर और मॉल में खास सजावट

घरों में लजीज रोस्टेड चिकन और प्लम केक बनाए जाते हैं. बाजारों और मॉल्स में क्रिसमस थीम पर बेस्ड सजावट की जाती है.