Eid 2024: ईद पर बनाएं ये टेस्टी रेसिपीज, हर कोई करेगा खाने की तारीफ

By Editorji News Desk
Published on | Apr 05, 2024

ईद डिशेज

ईद के खास मौके पर मेहमानों को खुश करने के लिए आप ये टेस्टी रेसिपीज ट्राई कर सकते हैं.

कबाब

अगर आप कबाब खाने के शौकीन हैं, तो ईद के दिन चिकन और मटन के कबाब बना सकते हैं.

हलीम

क्या हलीम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. इस ईद मेहमानों को खुश करने के लिए हलीम बनाएं.

बिरयानी

ऐसा हो सकता है कि ईद पर बिरयानी न बने. इस ईद घर पर शाही बिरयानी बनाकर सभी मेहमानों को खिलाएं.

शाही टुकड़ा

ईद पर मीठे में आप शाही टुकड़ा की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. कुछ अलग बनाने के लिए इस बार गुलाब शाही टुकड़ा एक अच्छा ऑप्शन है.

शीर खुरमा

यह कहना गलत नहीं होगा कि शीर खुरमा के बगैर ईद अधूरी है. इस ईद घर पर टेस्टी शीर खुरमा बनाएं.

शवरमा

शवरमा भला किसे नहीं पसंद. ऐसे में ईद पर आप चिकन या मटन शवरमा बना सकते हैं. टेस्टी हरी चटनी के साथ शवरमा परोसें.

कीमा नान

अगर आपको नान खाना पसंद है, तो इस ईद कीमा नान की रेसिपी ट्राई करें.