ईद के खास मौके पर मेहमानों को खुश करने के लिए आप ये टेस्टी रेसिपीज ट्राई कर सकते हैं.
अगर आप कबाब खाने के शौकीन हैं, तो ईद के दिन चिकन और मटन के कबाब बना सकते हैं.
क्या हलीम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. इस ईद मेहमानों को खुश करने के लिए हलीम बनाएं.
ऐसा हो सकता है कि ईद पर बिरयानी न बने. इस ईद घर पर शाही बिरयानी बनाकर सभी मेहमानों को खिलाएं.
ईद पर मीठे में आप शाही टुकड़ा की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. कुछ अलग बनाने के लिए इस बार गुलाब शाही टुकड़ा एक अच्छा ऑप्शन है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि शीर खुरमा के बगैर ईद अधूरी है. इस ईद घर पर टेस्टी शीर खुरमा बनाएं.
शवरमा भला किसे नहीं पसंद. ऐसे में ईद पर आप चिकन या मटन शवरमा बना सकते हैं. टेस्टी हरी चटनी के साथ शवरमा परोसें.
अगर आपको नान खाना पसंद है, तो इस ईद कीमा नान की रेसिपी ट्राई करें.