भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रसिद्ध नमकीन

By Editorji News Desk
Published on | Sep 23, 2023

झाल मुरी, कोलकाता

झाल मुरी वेस्ट बंगाल की मुरमुरा से बनने वाली स्ट्रीट स्नैक है.

चना जोर गरम, ओडिशा

यह ओडिशा का फेमस नमकीन है और इसे चपटा चना और चना चूर भी कहा जाता है.

रतलामी सेव, रतलाम

ये नमकीन मध्य प्रदेश के रतलाम का है और इसे नाश्ते के साथ खाना लोग बेहद पसंद करते हैं.

मडुवा नमकीन, उत्तराखंड

यह उत्तराखंड का प्रसिद्ध स्नैक आइटम है और इसे पहाड़ी लोग खाना बेहद पसंद करते हैं.

बीकानेरी भुजिया, बीकानेर

बीकानेरी भुजिया एक भुजिया है जो कि राजस्थान के बीकानेर से निकलकर आज पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुकी है.

कश्मीरी मिक्सचर, कश्मीर

जिसको एक तरह का नमकीन नहीं पसंद उसे कश्मीरी मिक्सचर ज़रूर पसंद आएगा। इसमें दाल, काजू, आलू चिप्स के अलावा बहुत कुछ होता है.

लौंग सेव, इंदौर

यह लंबे सेव होते हैं जिसे लौंग, काली मिर्च, बेसन और अन्य मसालों की मदद से बनाया जाता है.

कप्पा कोल्ली, केरल

यह क्रिस्पी मसालेदार नमकीन है जिसे केरल में खूब खाया जाता है.