Hair Fall: हेयर फॉल के लिए जिम्मेदार हैं आपकी ये आदतें, आज ही बदलें

Hair Fall: हेयर फॉल के लिए जिम्मेदार हैं आपकी ये आदतें, आज ही बदलें

By Editorji News Desk
Published on | Jan 19, 2024
हेयर फॉल के लिए जिम्मेदार आदतें

हेयर फॉल के लिए जिम्मेदार आदतें

अगर आप अपने बालों को झड़ने से बचाना चाहते हैं और हेयरफॉल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको कुछ आदतों को तुरंत बदलने की जरूरत है.

डायट

डायट

बालों को मजबूत और घना बनाने में डायट का अहम रोल है. गलत खानपान हेयर फॉल की वजह बन सकता है. डायट में विटामिन ए, ई, बायोटीन, जिंक से भरपूर चीजें लें

गलत शैंपू का इस्तेमाल

गलत शैंपू का इस्तेमाल

आप पॉपुलर के पीछे ना पड़ें, बल्कि उस शैंपू को यूज करें जो आपके बालों के लिए सही हो. क्योंकि हो सकता है कि वो आपके हेयर टाइप के मुताबिक ना हो.

बालों में तेल ना लगाना

बालों में तेल ना लगाना

एक्सपर्ट्स शैंपू से लगभग दो घंटे पहले तेल लगाने की सलाह देते हैं. तेल आपके बालों को पोषण और जरूरी मजबूती देता है. अपने हेयर टाइप के हिसाब से तेल चुनें

बहुत ज्‍यादा स्‍टाइलिंग करना

बहुत ज्‍यादा स्‍टाइलिंग करना

बहुत ज्‍यादा स्टाइलिंग बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार हो सकता है. ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्लर जैसे स्टाइलिंग प्रोडक्ट और केमिकल्स के ज्यादा यूज से बचें.

तनाव

तनाव

जी हां, तनाव भी बाल गिरने की वजह बन सकता है. सिर्फ बाल झड़ना ही नहीं, तनाव आपके स्वास्थ्य को कई दूसरे तरीकों से प्रभावित कर सकता है.

कम नींद

कम नींद

आपको शायद यकीन ना हो लेकिन कम नींद लेना भी हेयर फॉल का कारण है. इसीलिए रात में अपनी पूरी नींद लें.