Hanging Plants: घर को सजाने के लिए लगाएं ये हैंगिंग प्लांट्स

By Editorji News Desk
Published on | Dec 15, 2023

हैंगिंग प्लांट्स

घर को सुंदर बनाने के लिए पौधे लगाए जाते हैं. आजकल हैंगिग प्लांट्स ट्रेंड में है. आप इन हैंगिग प्लांट्स का इस्तेमाल होम डेकोरेशन के लिए कर सकते हैं.

वैक्स प्लांट

आप वैक्स प्लांट को व्हाइट वॉल के पास लगा सकते हैं. वैक्स प्लांट को केवल एक बार पानी दें.

मनी प्लांट

घर में मनी प्लांट लगाने की सलाह दी जाती है. इस पौधे को घर की सजावट के लिए हैंगिग प्लांट के रूप में लगा सकते हैं.

स्ट्रिंग ऑफ हार्ट्स

होम डेकोर के लिए आप स्ट्रिंग ऑफ हार्ट प्लांट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पौधा आसानी से हैंगिग पॉट में लगाया जा सकता है.

इंग्लिश आईवी

होम डेकोरेशन के लिए आप इंग्लिश आईवी प्लांट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पौधे के पत्ते हल्के हरे रंग के होते हैं, जो धूप में शाइन करते हैं.

स्पाइडर प्लांट

अगर आप होम डेकोर के लिए हैंगिग प्लांट ढूंढ रहे हैं, तो स्पाइडर प्लांट लगाएं. यह पौधा कम धूप में भी खिलने लगता है.

पेपरोमिया

पेपरोमिया को आप हैंगिग प्लांटर की तरह होम डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह प्लांट आपको अलग-अलग साइज में मिल जाएगा.