Delayed Flight: लेट हो गई है फ्लाइट तो इन तरीकों से करें टाइम को पास

Delayed Flight: लेट हो गई है फ्लाइट तो इन तरीकों से करें टाइम को पास

By Editorji News Desk
Published on | Jan 17, 2024
फ्लाइट लेट होने पर क्या करें

फ्लाइट लेट होने पर क्या करें

कोहरे और कम विजिबिलिटी की वदह से दिल्ली में कई फ्लाइट लेट और कैंसिल की गई हैं. ऐसे में आप 5 चीजें हैं जिसे आप फ्लाइट का वेट करते समय कर सकते हैं .

किताब पढ़ें

किताब पढ़ें

अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद है तो ट्रैवल के दौरान अपने साथ एक किताब रखें. अपनी किताबों के साथ कुछ शांत समय बिताने से अच्छा कुछ भी नहीं.

अपडेट्स चेक करते रहें

अपडेट्स चेक करते रहें

परेशान होने के बजाय अपनी फ्लाइट के अपडेट्स और स्टेटस समय समय पर चेक करते रहें. किसी भी तरह के कंफर्मेशन के लिए आप अथॉरिटी से संपर्क करें.

मूवीज़ का स्टॉक रखें

मूवीज़ का स्टॉक रखें

ट्रैवल करने से पहले मूवीज का स्टॉक रखना ना भूलें. फ्लाइट के लिए जाने से पहले मूवी को फोन में पहले से डाउनलोड करके रखें जिसका आप इंतजार कर रहे थे

अपने प्लान को रिअरेंज करें

अपने प्लान को रिअरेंज करें

अगर आपकी फ्लाइट लेट या कैंसिल है तो अपने प्लान और कनेक्टिंग फ्लाइट को फिर से उसी हिसाब से अरेंज करें.

खाने की चीजें साथ रखें

खाने की चीजें साथ रखें

फ्लाइट के इंतजार में भूखे मत रहिये, एयररपोर्ट पर आप खाने के लिए कुछ खरीद सकते हैं या फिर अपने साथ कैरी कर सकते हैं. चॉकलेट या फिर एनर्जी बार साथ रखें