मॉनसून के मौसम में नमी के कारण दीवार और लकड़ी से बने सामान में दीमक लग जाती है. आप इन तरीकों से दीमक से छुटकारा पा सकते हैं.
बारिश के मौसम में फर्नीचर पर दीमक लग जाती है. ऐसे में लकड़ी की चीजों पर नीम का तेल स्प्रे करें. नीम के तेल को पानी में डायल्यूट करके छिड़कें.
एक बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं. अब इस पानी को उन जगह पर स्प्रे करें, जहां दीमक हो सकती है.
बरसात के मौसम में दीमक से छुटकारा पाने के लिए डिश सोप काम आ सकता है. बस डिश सोप में गर्म पानी डालकर दीमक वाली जगह पर डालें.
दीमक को मारने के लिए बोरेक्स (सोडियम बोरेट) का यूज़ करें. इसे पानी में मिलाकर दीवार और लकड़ी पर स्प्रे करें.
बारिश के कारण चीजें भीग जाती हैं और सामान पर दीमक लग जाती है. पानी और नमक का घोल बनाएं. इसे दीमक पर छिड़क दें. यह दीमक को मारने में मदद करता है.
आधा कप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड में आधा कप पानी और नींबू का रस निचोड़ लें. दीमक पर इसके इस्तेमाल से यह मर जाएंगे.
दीमक वाले फर्नीचर को धूप में रखें. धूप से दीमक आसानी से मर जाते हैं. यह एक सबसे असरदार तरीका है.