Termites: बरसात के मौसम में दीमक से छुटकारा पाने के 7 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Jun 27, 2024

दीमक से छुटकारा कैसे पाएं?

मॉनसून के मौसम में नमी के कारण दीवार और लकड़ी से बने सामान में दीमक लग जाती है. आप इन तरीकों से दीमक से छुटकारा पा सकते हैं.

नीम का तेल

बारिश के मौसम में फर्नीचर पर दीमक लग जाती है. ऐसे में लकड़ी की चीजों पर नीम का तेल स्प्रे करें. नीम के तेल को पानी में डायल्यूट करके छिड़कें.

सिरका आएगा काम

एक बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं. अब इस पानी को उन जगह पर स्प्रे करें, जहां दीमक हो सकती है.

डिश सोप

बरसात के मौसम में दीमक से छुटकारा पाने के लिए डिश सोप काम आ सकता है. बस डिश सोप में गर्म पानी डालकर दीमक वाली जगह पर डालें.

बोरेक्स पाउडर

दीमक को मारने के लिए बोरेक्स (सोडियम बोरेट) का यूज़ करें. इसे पानी में मिलाकर दीवार और लकड़ी पर स्प्रे करें.

नमक

बारिश के कारण चीजें भीग जाती हैं और सामान पर दीमक लग जाती है. पानी और नमक का घोल बनाएं. इसे दीमक पर छिड़क दें. यह दीमक को मारने में मदद करता है.

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

आधा कप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड में आधा कप पानी और नींबू का रस निचोड़ लें. दीमक पर इसके इस्तेमाल से यह मर जाएंगे.

सनलाइट

दीमक वाले फर्नीचर को धूप में रखें. धूप से दीमक आसानी से मर जाते हैं. यह एक सबसे असरदार तरीका है.

DOWNLOAD