Food Care: मॉनसून में खाने की चीज़ों को सीलने से कैसे बचाएं

By Editorji News Desk
Published on | Jul 03, 2024

फूड केयर

मॉनसून के मौसम में नमी के कारण खाने की चीज़े सील जाती हैं. ऐसे में इन चीज़ों को खाने से परेशानी हो सकती हैं.

एयरटाइट कंटेनर आएगा काम

खाने की चीज़ों को एयरटाइट कंटेनरों में रखें. इससे नमी अंदर नहीं जाएगी और खाने की चीजें सीलने से बचेंगी.

ड्राई जगह पर करें स्टोर

खाने की चीजों को सूखे और हवादार जगहों पर स्टोर करना चाहिए. सीलन वाली जगह पर रखने से खाने की चीज़ें जल्दी खराब हो सकती हैं.

सिलिका जेल का यूज़ करें

खाने के कंटेनर में सिलिका जेल पाउच डालें. ये नमी को सोखने में मदद करते हैं और खाने को सीलने से बचाते हैं.

धूप में सुखाएं

दालें, मसाले और अन्य सूखी चीजों को कुछ देर के लिए धूप में सुखा लें. इससे उनमें मौजूद नमी निकल जाती है.

ग्रेनी सॉल्ट आएगा काम

खाने के कंटेनरों में ग्रेनी नमक डालें. यह नमी को अब्जॉर्ब करता है और खाने को खराब होने से बचाता है.

सूखी पत्तियां

डिब्बों में सूखी नीम की पत्तियां डालें. ये नमी को सोखने में मदद करती हैं.

DOWNLOAD