मॉनसून यानी मच्छरों का सीज़न. इस मौसम में मच्छर हो जाते हैं, जिनके काटने से गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में मच्छरों को होने से ऐसे रोकें.
मॉनसून के मौसम में मच्छरों से बचने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं, ताकि मच्छर अंदर न आ सकें. दरवाजे और खिड़की को बंद रखें.
घर के अंदर और आसपास की सफाई बनाए रखें. कहीं भी पानी जमा न होने दें, क्योंकि मच्छर पानी में अंडे देते हैं.
गमलों पर भी ध्यान देना ज़रूरी है. गमलों की ट्रे में पानी जमा न होने दें. उन्हें समय-समय पर खाली और साफ करें.
कुछ पौधे होते हैं, जिनसे मच्छर दूर भागते हैं. तुलसी, पुदीना, नीम, और गेंदा जैसे पौधे घर के आसपास लगाएं. ये पौधे मच्छरों को दूर रखने में मदद करते हैं.
घर के आसपास पानी जमा होने वाली जगहों पर लार्विसाइड स्प्रे करें, ताकि मच्छरों के लार्वा मर जाएं.
गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर काम आता है. कूलर के पानी को समय-समय पर बदलें. कूलर के गंदे पानी के कारण मच्छर हो सकते हैं.
अगर मच्छर हो जाए, तो मच्छर भगाने वाली क्रीम, स्प्रे और इलेक्ट्रॉनिक मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स का यूज़ करें.