घर में लैवेंडर के पौधों को लगाने से कीड़े और मच्छरों को भगाने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा ये घर की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं.
गेंदे के फूल ना सिर्फ मच्छरों को दूर रखते हैं, बल्कि ये एफिड्स, थ्रिप्स, व्हाइटफ्लाइज़, स्क्वैश बग्स जैसे कीड़ों को भी दूर रखते हैं.
लेमन ग्रास की तेज सिट्रिक खुशबू मच्छर भगाने में सबसे इफेक्टिव है. लो मेनटेंस वाले इस पौधे को धूप की ज़रूरत होती है. इसे कुकिंग में भी यूज किया जाता है
रोजमेरी एक ऐसा हर्ब है, जिसकी खुशबू मच्छरों को आसानी से भगा सकती है. इसके एसेंशियल ऑयल को मूड रिलैक्सिंग एजेंट की तरह पर इस्तेमाल किया जाता है.
कैटनिप में नेपेटालैक्टोन कम्पाउंड होता है जो मच्छरों को दूर भगाता है. ये हर मौसम में मिलने वाला पौधा है. इस पौधे का इस्तेमाल दवा बनाने में भी होता है.
चटनी और ड्रिंक में इस्तेमाल होने वाले पुदीने के पत्ते की खुशबू इतनी तेज होती है कि मच्छर उसके आसपास भी नहीं फटकते.