Kadha Recipes: मॉनसून में नहीं पड़ेंगे बीमार, पीएं ये काढ़ा

By Editorji News Desk
Published on | Jul 01, 2024

काढ़ा रेसिपी

मॉनसून के मौसम में वायरल इंफेक्शन फैलने लगता है.ऐसे में इम्यूनिटी को बूस्ट करना जरूरी है. इसके लिए आप ये दो तरह का काढ़ा पी सकते हैं.

अदरक-तुलसी का काढ़ा पीएं

इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए अदरक और तुलसी का काढ़ा पीएं. काढ़ा बनाने के लिए पानी को उबालें और उसमें अदरक का टुकड़ा और तुलसी के पत्ते डालें

पानी को उबालें

अब इन चीज़ों को 5-7 मिनट तक अच्छी तरह से उबाल लें. कुछ देर में पानी का रंग बदल जाएगा.

काढ़ा में मिलाएं शहद

काढ़ा को छान लें और इसमें शहद मिलाएं. काढ़ा को गर्म पीने से फायदा होगा. शहद मिलाने से काढ़ा का टेस्ट बढ़ जाएगा.

काली मिर्च-शहद का काढ़ा पीएं

मॉनसून के मौसम में बीमार पड़ने से बचने के लिए काढ़ा फायदेमंद हो सकता है. काढ़ा बनाने के लिए पानी को उबालें और उसमें काली मिर्च के दाने डालें.

काढ़ा उबालें

अब पानी में काली मिर्च को करीब 5 मिनट तक उबलने दें. इसे तब तक उबालें, जब तक की पानी आधा न हो जाए.

नींबू के रस से बढ़ाएं स्वाद

काढ़े को छानकर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं और गर्मागर्म पीएं.

काढ़ा पीने के फायदे

काढ़ा पीने से खांसी-जुकाम और वायरल इंफेक्शन से बचा जा सकता है, क्योंकि यह इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करता है.

DOWNLOAD