कटरीना कैफ की तरह आप इस करवा चौथ के लिए वीनेक और फुल स्लीव का ब्लाउज सिलवा सकते हैं.
आलिया की तरह एलीगेंट लुक चाहिए तो वी नेक और हाफ स्लीव वाला ऐसा ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं.
कंगना रनौत की तरह कुछ हटके ट्राई करना है तो आप ब्लाउज को कुछ इस तरह सिलवा सकते हैं. बाजू को ऊपर से टाइट और नीचे से बलून स्लीव बनवा सकते हैं.
करवा चौथ पर ऑफिस भी जाना पड़े तो कटरीना की तरह सिंपल साड़ी के साथ कॉलर वाला ब्लाउज पहन सकते हैं.
इस करवा चौथ पर प्लीट्स के साथ फुल नेक ब्लाउज भी ट्राई कर सकते हैं.
कुछ स्टाइलिश पहनना चाहते हैं और ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना तो आप जान्हवी की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें.
आलिया का यह लुक कितना ट्रेंड में है यह तो आप जानते ही हैं, इसलिए इस बार आप डबल स्टैप ब्लाउज ट्राई करने के बारे में सोच सकते हैं.
करवा चौथ पर लेडीज़ के साथ पार्टी करनी है तो आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनने के बारे में सोच सकते हैं.
आजकल बेल्ट काफी ट्रेंड में है, आप भी कंगना की तरह बेल्ट वाला ब्लाउज सिलवा सकते हैं.
अनन्या के इस ब्लाउज डिजाइन से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं. आप ब्लाउज में ही जूलरी लगवा सकते हैं.
सिंपल लेकिन खूबसूरत लुक के लिए यू नेक ब्लाउज फुल स्लीव के साथ सिलवा सकते हैं.
इस करवा चौथ पर आप जान्हवी की तरह वाइड नेक ट्राई कर सकते हैं.