Karva Chauth Blouse: करवा चौथ के लिए 12 ब्लाउज डिजाइन

By Editorji News Desk
Published on | Oct 25, 2023

वी नेक और फुल स्लीव

कटरीना कैफ की तरह आप इस करवा चौथ के लिए वीनेक और फुल स्लीव का ब्लाउज सिलवा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

वी नेक और हाफ स्लीव

आलिया की तरह एलीगेंट लुक चाहिए तो वी नेक और हाफ स्लीव वाला ऐसा ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram

बलून स्लीव

कंगना रनौत की तरह कुछ हटके ट्राई करना है तो आप ब्लाउज को कुछ इस तरह सिलवा सकते हैं. बाजू को ऊपर से टाइट और नीचे से बलून स्लीव बनवा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

कॉलर ब्लाउज

करवा चौथ पर ऑफिस भी जाना पड़े तो कटरीना की तरह सिंपल साड़ी के साथ कॉलर वाला ब्लाउज पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

फुल नेक

इस करवा चौथ पर प्लीट्स के साथ फुल नेक ब्लाउज भी ट्राई कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram

हॉल्टर नेक

कुछ स्टाइलिश पहनना चाहते हैं और ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना तो आप जान्हवी की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें.

Image Credit: Instagram

डबल स्टैप

आलिया का यह लुक कितना ट्रेंड में है यह तो आप जानते ही हैं, इसलिए इस बार आप डबल स्टैप ब्लाउज ट्राई करने के बारे में सोच सकते हैं.

Image Credit: Instagram

ऑफ शोलडर

करवा चौथ पर लेडीज़ के साथ पार्टी करनी है तो आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनने के बारे में सोच सकते हैं.

Image Credit: Instagram

बेल्ट ब्लाउज

आजकल बेल्ट काफी ट्रेंड में है, आप भी कंगना की तरह बेल्ट वाला ब्लाउज सिलवा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

ब्लाउज विद जूलरी

अनन्या के इस ब्लाउज डिजाइन से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं. आप ब्लाउज में ही जूलरी लगवा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

यू नेक

सिंपल लेकिन खूबसूरत लुक के लिए यू नेक ब्लाउज फुल स्लीव के साथ सिलवा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

वाइड नेक

इस करवा चौथ पर आप जान्हवी की तरह वाइड नेक ट्राई कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram